Hina Khan ने BIKNI पहन लगाई पानी में आग, BOLD LOOK देख उड़ेंगे होश; VIRAL | Boldsky

2021-03-21 127

खूबसूरत अदाकारा हिना खान (Hina Khan) बीते कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर अपने वैकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसे में एक बार फिर हिना खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। हिना की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में हिना खान अंडरवाटर (पानी के अंदर) स्विमिंग करते हुए करतब दिखा रही हैं।

#HinaKhanBoldLook